उत्तरप्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी श्रमिक ट्रेन : ऑनलाइन बुकिंग रजिस्ट्रेशन at jansunwai.up.nic.in

उत्तरप्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना श्रमिक ट्रेन ऑनलाइन बुकिंग रजिस्ट्रेशन [जिलेवार लिंक सूचि] (पंजीयन, स्टेट वाइज, डाउनलोड फॉर्म, पात्रता, जन सुनवाई पोर्टल) (UP Migrant Workers Ghar wapsi Yojana, in Hindi) (Return Online Registration, Download Form, State/district wise apply at jansunwai.up.nic.in)

 हर राज्य सरकार द्वारा इस समय अपने राज्य के प्रवासी मजदूर जोकि किसी दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, उन्हें वापस लाने का कार्य चल रहा है. हर राज्य ने अपने राज्य के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की हैं. जैसे उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए ‘उत्तरप्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना’ की शुरूआत हैं और इसमें रजिस्ट्रेशन, पोर्टल के माध्यम से किये जाने की सुविधा भी दी है. साथ ही कुछ हेल्पलाइन नंबर भी दिए हैं जिस पर कॉल करके मजदूर घर वापसी के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस योजना के तहत वे कैसे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं एवं उन्हें इससे किस तरह से लाभ मिलेगा यह सब कुछ आप यहाँ देख सकते हैं.

UP Migrant Workers pravasi Return ghar wapsi online form

  उत्तरप्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना मुख्य बिंदु

योजना का नाम उत्तरप्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना
लांच की तारीख अप्रैल, 2020
लांच की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
लाभार्थी उत्तरप्रदेश राज्य के प्रवासी मजदूर
अधिकारिक पोर्टल jansunwai.up.nic.in

उत्तरप्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना का उद्देश्य (UP Migrant Workers Return Scheme Objectives)

आप सभी ये जानते है कि देश में लॉकडाउन लगा हुआ हैं, हालांकि केंद्र सरकार ने कुछ हिस्सों में कुछ छूट देते हुए लॉकडाउन खोल दिया हैं. लेकिन फिर भी जो मजदूर किसी दूसरे राज्य के रेड जोन वाले हिस्से में फंसे हुए हैं उन्हें काफी परेशानी हो रही हैं. उनका जीवन यापन करना काफी कठिन हो रहा है. उत्तरप्रदेश सरकार ने ऐसे ही प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस पहुँचाने के उद्देश्य से ही इस योजना को शुरू किया है.

उत्तरप्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना के मुख्य तथ्य (UP Migrant Workers Return Scheme Some Points)

  • उत्तरप्रदेश सरकार ने देश के किसी भी राज्य में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को घर वापस लाने के लिए इस योजना के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित की है.
  • उत्तरप्रदेश सरकार ने अन्य सरकारों से यह अनुरोध किया है कि वे प्रवासी मजदूरों को भेजने से पहले उनकी सभी जानकारी जैसे उनका नाम, पता, नंबर एवं सबसे महत्पूर्ण उनके स्वास्थ्य परीक्षण की स्थिति आदि उपलब्ध कराएँ, ताकि उन मजदूरों की घर वापसी की व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके.

उत्तरप्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना में पात्रता मापदंड (UP Migrant Workers Return Scheme Eligibility Criteria)

 उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने ही राज्य के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का फैसला तो कर लिया हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया हैं. उनका कहना हैं कि ऐसे मजदूर जिन्हें दूसरे राज्यों में क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया हैं, जब वे अपनी क्वारेंटाइन सेंटर में रहने की अवधि पूरी नहीं कर लेते हैं, अर्थात जो लोग मेडिकली पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. उन्हें यहाँ वापस आने की अनुमति नहीं दी जाएगी, अतः केवल वे ही इसके लिए पात्र होंगे.

उत्तरप्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required)

  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पते का प्रमाण
  • दूसरे राज्य में रहने का पता
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ

उत्तरप्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया (How to Register for UP Migrant Workers Return Scheme)

  • सबसे पहले लाभार्थी उत्तरप्रदेश सरकार के जन सुनवाई अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करते हुए इसके होम पेज में पहुंचें.
  • यहाँ पहुँचते ही उन्हें ‘माइग्रेंट वर्कर्स रजिस्ट्रेशन’ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा. जिससे इस योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
  • इस फॉर्म में उन्हें अपनी सभी जानकारी भरनी होगी, जो भी उसमें पूछी गई है. और साथ में आवश्यक दस्तावेजों को भी अटैच करना होगा.
  • यह सब होने के बाद वे सब की एक बार जाँच कर लें और अंत में ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अंजाम दे दें.

उत्तरप्रदेश जिला सूचि –

Sno District
1 लखनऊ,
2 रायबरेली,
3 मेरठ,
4 सहारनपुर,
5 बिजनौर,
6 अमरोहा,
7 गौतमबुद्धनगर,
8 कानपुर नगर,
9 आगरा,
10 फिरोजाबाद,
11 मुरादाबाद,
12 अलीगढ़,
13 मुजफ्फरनगर,
14 रामपुर,
15 मथुरा,
16 बरेली,
17 बुलंदशहर,
18 वाराणसी,
19 संत कबीर नगर,
20 आजमगढ़,
21 मैनपुरी,
22 गाजियाबाद,
23 औरैया,
24 सीतापुर,
25 बहराइच,
26 कन्नौज,
27 श्रावस्ती,
28 बांदा,
29 जौनपुर,
30 एटा,
31 कासगंज,
32  हापुड़,
33 बदायूं,
34 बागपत,
35 बस्ती,
36 शामली,
37 सुल्तानपुर,
38 प्रयागराज,
39 जालौन,
40 गोरखपुर,
41 झांसी,
42 हरदोई,
43 कौशांबी,
44 मिर्जापुर,
45  इटावा,
46 प्रतापगढ़,
47 गाजीपुर,
48 गोंडा,
49 मऊ,
50 भदोही,
51  उन्नाव,
52  पीलीभीत,
53 बलरामपुर,
54 अयोध्या,
55 महाराजगंज,
56 शाहजहांपुर,
57 अंबेडकर नगर ,
58 बलिया,चंदौली,
59 बाराबंकी,
60 लखीमपुर खीरी,
61 हाथरस,
62 चित्रकूट,
63 देवरिया,
64  कुशीनगर,
65 ललितपुर,
66 महोबा,
67 सिद्धार्थ नगर,
68 सोनभद्र,
69 अमेठी,
70 फर्रुखाबाद,
71 फतेहपुर,
72 हमीरपुर,
73 कानपुर देहात

उत्तरप्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना में राज्य के आधार पर हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)  

विभिन्न राज्यों से उत्तरप्रदेश आने वाले प्रवासी मजदूर हेल्पलाइन नंबर
महाराष्ट्र से 7007304242 और 9454400177
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से 98866400721 और 9454402544 और 9454400135
गोवा  और कर्नाटक से 941590444 और 9454400135
पंजाब और चंडीगढ़ से 9455351111 और 9454400190
पश्चिम बंगाल और अंदमान निकोबार से 9639981600 और 9454400537
राजस्थान से 9454410235 और 9454405388
हरियाणा से 9454418828 और 9454418828
बिहार या झारखण्ड 9621650067 और 9454400122
गुजरात या दमन या दिव या दादर एवं नगर हवेली 8881954573 और 9454400191

 

उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश 800594092 और 9454400155 
मध्यप्रदेश या छत्तीसगढ़ 9454410331 और 9454400157
दिल्ली या जम्मू कश्मीर या लद्दाख 8920827174 और 78985479 और 9454400114 और7839855711 और 7839854569
उड़ीसा 9454400133
तमिलनाडु या पोंडिचेरी 9415114075 और 9454400162
अरुणाचल प्रदेश या असम या नागालैंड या मेघालय या मणिपुर या त्रिपुरा या मिजोरम 9454441070  और 9454400148

 

केरल या लक्षदीप 6386725275 और 9936619394 और 9412194347 और 9454400162

उत्तरप्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना के तहत राज्य के आधार पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की सूची ( State Wise Registration Form List)

ऐसे आवेदक जोकि उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और वापस अपने घर जाना चाहते हैं, वे जिस भी राज्य में फंसे हुए हैं वे निम्न राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की सूची को देख सकते हैं.

राज्यों के नाम रजिस्ट्रेशन फॉर्म की लिंक
आंध्रप्रदेश क्लिक हेयर
बिहार क्लिक हेयर
दिल्ली क्लिक हेयर
गुजरात क्लिक हेयर
हरियाणा क्लिक हेयर
कर्नाटका क्लिक हेयर
मध्यप्रदेश क्लिक हेयर
महाराष्ट्र क्लिक हेयर
पंजाब क्लिक हेयर
राजस्थान क्लिक हेयर
पश्चिम बंगाल क्लिक हेयर
अन्य सभी राज्य जैसे – अंडमान एंड निकोबार आइलैंड, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, छत्तीसगढ़, दमन एवं दिव, दादर एवं नगर हवेली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, झारखण्ड, केरल, लद्दाख, लक्षद्वीप, उड़ीसा, पुदुचेर्री, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड क्लिक हेयर

Other links –

Discover more from Sukanya Samriddhi Yojana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading